
आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस कड़ी में चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य को एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड) में केंद्रीय अंश के रूप में 455.60 करोड़ रुपये की धनराशि अग्रिम तौर पर जारी कर दी गई है। इससे आपदा राहत कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देहरादून एयरपोर्ट पर राज्य में आपदा की स्थिति का जायजा लिया था। साथ ही राज्य के लिए 1200 करोड़ की तात्कालिक सहायता देने समते अन्य घोषणाएं की थी। इसके एक दिन बाद 15वें वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार उत्तराखंड को एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में केंद्र सरकार ने 455.60 करोड़ रुपये की धनराशि अग्रिम तौर पर मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राशि उत्तराखंड में आपदा राहत कार्यों में खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को हर मुश्किल समय में सहारा प्रदान किया है। इसके लिए उत्तराखंड की जनता प्रधानमंत्री मोदी की विशेष तौर पर आभारी है।