
प्रदेश में अभी भी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना जताई है। इसके अलावा उधमसिंहनगर, पौड़ी, पिथौरागढ़ व चमोली जनपदों के लि यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीश बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीष बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
शनिवार देर रात देहरादून सहित कई जिलों में रात भर बारिश हुई। रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे, और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन भारी से बहुत वर्षा की संभावना जताई है।