उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे नाले और झरने जम गए हैं। तापमान में गिरावट से तीर्थयात्रियों को परेशानी हो रही है। प्रशासन ने यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बर्फ की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया है।
बदरीनाथ धाम में नाले और झरनों का पानी जमने लगा है। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने शुरू हो गई है। पाला जमने के साथ पानी भी जमने लगा है। हालांकि यात्रियों में यात्रा को लेकर खासा उत्साह है।
बताया गया कि बदरीनाथ धाम में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को समेट कर मूल गांवों की ओर जाने लग गए हैं। बदरीनाथ धाम सहित नीती माणा घाटी में पानी जमने के साथ पाले की भी मोटी चादर जम रही है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि यात्रियों के लिए धाम में ठहरने व खाने के लिए प्रर्याप्त धर्मशाला व होटल खुले हैं। कहा कि यात्री सुलभता से दर्शन कर अपनी यात्रा को यादगार बना रहे हैं।
बताया गया कि बदरीनाथ धाम जाने वाले हाईवे पर हनुमानचट्टी से बदरीनाथ के बीच झरने भी जमने लगे हैं। जो यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। यात्री इसे बर्फ समझ कर खेल रहे हैं। अभी भी प्रतिदिन 1500 से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम में दर्शनों को आ रहे हैं। अब तक 16 लाख 15 हजार से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
Alright, mate! Checked out kjcrr88 and things were pretty smooth. Navigation’s a breeze. Could use a few more bonus options, but overall, not bad at all. Give it a burl yourself – you might be surprised! Check ’em out here: kjcrr88